आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन
भुसावल – शाखा की तरफ से पितृपक्ष निमित्त भुसावल रेलवे स्टेशन पर 50 जरूरतमंद बच्चों को बड़ों को बुढो को और महिलाओं को अन्नदान साथ ही निकिता अग्रवाल इनके तरफ से बिस्किट, वीणा जैन इनके तरफ से केले, ऐसा अन्नदान वाटप प्रोजेक्ट लिया गया
इस प्रोजेक्ट के लिए मंडल
अध्यक्ष बीना अग्रवाल, मंडल सचिव वीणा जैन ,मंडल कोषाध्यक्ष निकिता अग्रवाल, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव भारती राठी, जलगांव जिला अध्यक्ष सपना नाहटा, माजी अध्यक्ष अयोध्या देवी मंत्री,रेखा व्यास, कामिनी जैन, शांत टाक, पुष्पा अग्रवाल, इन सब ने प्रोजेक्ट को सफल बनाने में मदद मिली है