Sunday, April 27, 2025
Homeजळगावछात्र कच्ची मिट्टी हैं, शिक्षकोने उन्हे रूप देना है । डॉ. ख्वाजा...

छात्र कच्ची मिट्टी हैं, शिक्षकोने उन्हे रूप देना है । डॉ. ख्वाजा जव्वाद

छात्र कच्ची मिट्टी हैं, शिक्षकोने उन्हे रूप देना है ।
डॉ. ख्वाजा जव्वाद
भुसावळ खानदेश लाईव्ह न्युज प्रतिनिधी
भुसावल में सहारा क्विज प्रतियोगिता 2024 का सफल आयोजन

भुसावल: 16/दिसंबर (सलाहुद्दीन अदीब) छात्र कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, शिक्षकों को उन्हें सही रूप देना चाहिए, यह उद्गार मुस्लिम डॉक्टर्स ग्रुप से संबद्ध सहारा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा भुसावल में आयोजित जिला सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए सहारा के अध्यक्ष डॉ. ख्वाजा जव्वाद व्दारा किया गया ।
एमआई तेली इंग्लिश स्कूल में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में जलगाव जिले भर से 24 टीमों ने भाग लिया था।
डॉ. रफीक अहमद द्वारा उदघाटन का प्रास्ताविक किया।
इस अवसर पर शहर के समाज सेवी सलीम सेठ चुडी वाले को उनकी निस्वार्थ सामाजिक सेवाओं के लिए सोसायटी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में डाॅ.राहूल जावळे डाॅ.बशीर अन्सारी डाॅ.मतीन पटेल डाॅ.शाहीद खान डाॅ.तारीक अज़िज़ डॉ. सिराज अहमद, डॉ. नईम मजहर, डॉ. मसूद रजा, शेख शाहिद रजा माजिद जकारिया, जलगांव, हाजी अंसार अहमद, मुन्ना भाई तेली समेत शहर के अन्य मान्यवर इस कार्यक्रम मे मौजूद रहे।
आरिफ सर, मुश्ताक करीमी, साबिर मुस्तफाबादी, जियान करीमी इफ्तिखार सर और अन्य क्विज टीम जलगाव ने टीवी क्विज कार्यक्रम की तरह बेहतरीन तरीके से मनोरंजन किया इस से कार्यक्रम काफी मनोरंजक रहा।
फाइनल राउंड जीतकर अलहिरा उर्दू हाई स्कूल भुसावल को प्रथम पुरस्कार मिला। टीम में शामिल छात्र हमरान इमरान शेख व साएब को ग्यारह हजार रुपये नकद ट्रॉफी, डिक्शनरी, स्टडी टेबल व अन्य उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
द्वितीय पुरस्कार फखरुद्दीन अली अहमद हाई स्कूल, वरनगांव की टीम ने जीता। तृतीय स्थान पर बी.झेड उर्दू हाई स्कूल की टीम रही।
सूत्रसंचालन आबिद सर ने कीया.

RELATED ARTICLES

ताज्या बातम्या