Sunday, March 16, 2025
Homeभुसावळपुरानी पेन्शन योजना के लिए CRMS ने भरी हुंकार !

पुरानी पेन्शन योजना के लिए CRMS ने भरी हुंकार !

पुरानी पेन्शन योजना के लिए CRMS ने भरी हुंकार !

भुसावल खान्देश लाईव्ह न्यूज नेटवर्क – CRMS कार्यकर्ताओं की विशेष मीटिंग संपन्न हुयी अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपई के नेतृत्व में आने वाले मान्यता प्राप्त हेतु मुंबई मंडल के कार्यकर्ताओं का विशेष बैठक आयोजित की गई अध्यक्ष ने बैठक में CRMS की अनेकों उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए कहा कि CRMS हमेशा से रेल कर्मचारियों के हितों के लिए सबसे आगे रह कर उनके कल्याण के लिए कामयाबी हासिल की है
चाहे उसके लिए प्रशासन से भिड़ना पड़े या भूख हड़ताल या रेल रोको आंदोलन करना पड़े। हम कर्मचारियों को न्याय दिलवाने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटते हैं सी आर एम एस इसी संकल्प के साथ OPS (Old Pension Scheme) पुरानी पेंशन व्यवस्था के लिए सदैव संकल्प लिया है । CRMS शुरू से ही NPS (New Pension Scheme) के खिलाफ संघर्ष कर रहीं । संघटन द्वारा अनेक लड़ाइयां लड़ी है और अभी भी कर्मचारियों पर हो रहे इस UPS (Unified Pension Scheme) से कुठाराघात का CRMS कड़ा विरोध करती है पुरानी पेन्शन मिलने तक अपना जंग जारी रखेगी। जिसके तहत CRMS ने OPS (Old Pension Scheme) संकल्प यात्रा का आवाहन किया है। इसी के साथ डाक्टर प्रवीण बाजपेई ने आने वाले बाले समय में मान्यता प्राप्त चुनाव में एक मात्र विजयी होने की रणनीति के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किए सभी मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने CRMS द्वारा किए गए कार्यों की प्रसंशा की तथा आने वाले मान्यता चुनाव हेतु अपने अपने विचार प्रकट किये है
इस अवसर पर CRMS अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपई, कार्यकारी अध्यक्ष वि.के सावंत व अनिल महेंद्रू, कोषाध्यक्ष आर.जी महासचिव अनिल कुमार दुबे निंबालकर, मुख्यालय उपाध्यक्ष विवेक शिशोदिया, श्रीमती शिल्पा पालव, एस.के लाल, मुख्यालय एवं मुंबई मंडल सचिव संजीव कुमार दुबे राज कुमार, सहायक महामंत्री अमीर खान, मुख्यालय सचिव एम.वाय खान, मंडल कोऑर्डिनेटर वसीउल हसन, मंडल संगठक शांताराम सहित मंडल एवं शाखा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे मिटींग का संचालन मुंबई मंडल सचिव संजीव कुमार दुबे ने किया ये जानकारी सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल मीडिया सलाहकार आर बी चतुर्वेदी व्दारा दी गयी ।
RELATED ARTICLES

ताज्या बातम्या